Check Ganna Payment 2022 : टिकौला शुगर मिल ने भेजा गन्ना भुगतान
बहसूमा। टिकौला शुगर मिल ने किसानों का खरीदा गया 01 मार्च से 07 मार्च तक का गन्ना भुगतान संबंधित समितियों को भेज दिया है। गन्ना समिति सचिव ने बताया कि उन्हें भुगतान की लिस्ट मिल चुकी है। जल्द ही किसानों के खाते में गन्ना भुगतान भेजा जाएगा।
टिकौला शुगर मिल के अधिशासी अध्यक्ष एमसी शर्मा और ईडीपी मैनेजर ऋषिपाल धामा ने बताया कि 01 मार्च से 07 मार्च तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान 21 करोड़ 36 लाख रुपये संबंधित समितियों को भेज दिए हैं। अधिशासी अध्यक्ष एमसी शर्मा ने बताया कि किसान अपना गन्ना पेराई करते समय साफ एवं ताजा गन्ना पूर्ति करें ताकि भुगतान समय पर हो सके। भुगतान की पुष्टि गन्ना समिति सचिव सुभाषचंद ने की है।